पोस्टमार्टम नहीं करा शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये परिजन
लखीसराय. नया रेलवे पुल से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गयी. घटना स्थल पर टाउन थाना की पुलिस के अलावा आरपीएफ एवं जीआरपी की पुलिस भी पहुंची. वहीं जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर परिजन भी पहुंचे. परिजन के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये. आरपीएफ निरीक्षक अरविंद कुमार के अनुसार मृतक के भाई व संसार पोखर वार्ड नंबर 17 निवासी स्व. सीताराम साव के पुत्र संजय कुमार ने बताया कि उनका भाई 55 वर्षीय अजय कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, वह कम सुनता भी था. साथ ही बिना बताये घर से निकल पड़ता था. आरपीएफ निरीक्षक ने बताया की घटनास्थल पर उसके परिजन भी पहुंचे थे. मृतक अजय कुमार की मौत पुल पर से गिरने से हो गयी. घटना कब घटी इसकी किसी को जानकारी नहीं है. मृतक के परिजन अंतिम संस्कार के लिए घर ले गये. यहां बता दें कि रेलवे पुल की संकीर्णता के कारण लोगों को आवागमन के दौरान परेशानी होते रहती है. हालांकि किऊल नदी में अस्थायी पुल निर्माण हो जाने से रेलवे पुल से लोगों का आवागमन काफी कम हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है