वाईसीसी की ओर से 63 रन बनाने व पांच विकेट लेकर अमरजीत बने मैन ऑफ द मैच केआरके मैदान में चल रहा रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट लखीसराय. वाईसीसी लखीसराय व फाइटर इलेवन सुलतानगंज टीम के बीच 20-20 मैच खेला गया. स्थानीय केआरके मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल सीजन टू क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को हुआ. जिसमें लखीसराय की टीम ने सुलतानगंज की टीम को सात विकेट से पराजित करने में सफलता पायी. प्राप्त जानकारी के अनुसार वाईसीसी लखीसराय ने टॉज जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए सुलतानगंज की टीम 19.5 ओवर में 195 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. सुलतानगंज की ओर से टीटू ने 32 गेंद पर 52, रोहित ने 16 गेंद पर 34, सूरज ने 31 गेंद पर 61 तथा गुड्डू ने 8 गेंद पर 22 रनों का उल्लेखनीय योगदान दिया. इधर गेंदबाजी में लखीसराय की ओर से अमरजीत ने चार ओवर में 22 रन देकर पांच महत्वपूर्ण विकेट लिया, जबकि सुमन कुमार चार ओवर में तीन विकेट प्राप्त कर सुलतानगंज की टीम को बड़ा स्कोर करने से रोक दिया. वहीं जवाब जीत के लिए 196 रनों का पीछा करने उतरी लखीसराय की टीम 17.3 गेंद पर तीन विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाकर सात विकेट से मैच जो जीतने में कामयाब रही. लखीसराय की टीम की ओर से अमरजीत ने सर्वाधिक 63 रन महज 36 गेंदों पर बनाकर टीम के जीत को आसान बना दिया. जबकि शैलेंद्र ने 19 गेंद पर 46, धर्मराज ने 24 गेंद पर 40 तथा रोहित ने 20 गेंद पर 28 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. सुलतानगंज की ओर से टीटू व आयुष झा ने एक-एक विकेट प्राप्त किया. मैच समाप्त के उपरांत लखीसराय टीम के अमरजीत को उसकी शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से गुड्डू कुमार एवं बबलू शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया. मैच के दौरान अंपायर के रूप में पीटी अमन एवं जावेद अख्तर तथा स्कोरर के रूप में सोनू कुमार व लाइव स्कोरर के रूप में प्रियदर्शन थे. जबकि कंचन केसरी, राजकुमार प्रिंस व संतोष माइकल कमेंटेटर की भूमिका में थे. आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को रामपुर डुमरा व जमुई के बीच मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

