जिला को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए की गयी बैठक
बैठक में जिले के सभी सात पर्यटन व धार्मिक स्थलों को लेकर जागरूक करने पर हुई चर्चा
लखीसराय. समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में रविवार को डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसमें जिले के चर्चित पर्यटन स्थलों एवं धार्मिक स्थलों की प्रचार-प्रसार को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि स्कूली बच्चों को जिले के पर्यटन स्थल एवं धार्मिक स्थलों के बारे विस्तृत जानकारी दें, ताकि बच्चे अपने अभिभावकों, दोस्तों और अन्य रिश्तेदारों को इसके संबंध में बता सकें. सतसंडा पहाड़ी, लाली पहाड़ी, अशोक धाम, श्रृंगी ऋषि धाम, रामेश्वर धाम, जलप्पा स्थान का होर्डिंग में चित्र, मुख्यालय से दूरी एवं संबंधित पर्यटन एवं धार्मिक स्थल के बारे में विशेषताएं और विस्तृत जानकारी लिखकर होटल, पेट्रोल पंप आदि पर टांगें. बैठक में पतंजलि प्रतिनिधि को कहा गया कि लाली पहाड़ी पर सभी 365 दिन योग कार्यक्रम का आयोजन करें. शुरुआत में अगर कोई नहीं पहुंचे तो भी योग कार्यक्रम को जारी रखें. यह कार्यक्रम का साल के 365 दिन संचालन हो, जिससे कि प्रचार-प्रसार के साथ लोगों को स्वस्थ भी रहने में सहायक सिद्ध हो सके. बैठक रविराज के द्वारा लखीसराय डॉक्यूमेंट्री दिखाते हुए उपस्थित लोगों को कहा कि इसमें अगर कुछ छूट गया हो और जोड़ना है तो इसके लिए आप लोग सलाह दे सकते हैं. डीएम ने लोगों को जानकारी दी कि धार्मिक स्थल श्रृंगी ऋषि के विकास के लिए सरकार से तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति लिया गया है. श्रृंगी ऋषि धाम में शौचालय पेयजल स्नान घर आदि का निर्माण कराया जायेगा, लेकिन प्रतिमा स्थापित करने के लिए आपस में मिलजुल कर राशि का जुगाड़ किया जायेगा. बैठक में वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार डीपीआरओ विनोद कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, डॉ कुमार अमित, सेवानिवृत प्रबंधक सीताराम सिंह समेत बड़ी दुर्गा स्थान कमेटी के पदाधिकारी, एनजीओ के अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

