सोमवार तक सभी एआरओ को सौंपना है संबंधित विधानसभा के आरओ को रिपोर्ट
लखीसराय समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में डीडीसी सुमित कुमार की अध्यक्षता में चुनाव संबंधित एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सभी बीडीओ सह एआरओ एवं थानाध्यक्ष को अपने अपने प्रखंड के मतदान केंद्र का मैपिंग कर सोमवार तक रिपोर्ट तैयार कर सौंपने का निर्देश दिया. सभी एआरओ को निर्देश दिया गया है कि सभी मतदान केंद्र का निरीक्षण कर संवेदनशील एवं अति संवेदनशील को चिह्नित करते हुए रिपोर्ट तैयार कर अपनी-अपनी विधानसभा के आरओ को सोमवार तक रिपोर्ट सौंप दें. सभी एआरओ के साथ स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष भी निरीक्षण के दौरान मौजूद होंगे. इसके अलावा चुनाव के दौरान मतदाता को किसी तरह के प्रलोभन, डराना, धमकाना आदि को लेकर उपस्थित अधिकारियों को पदाधिकारियों को बताया गया. बैठक में मतदान केंद्र के जाने का रास्ता आदि का भी मैपिंग करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में एसडीएम प्रभाकर कुमार, वरीय उप समाहर्ता राहुल कुमार, शशि कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा सभी बीडीओ सभी थानाध्यक्ष भी मौजूद थे. निर्वाचन व्यय अनुवीक्षक कोषांग की बैठक आयोजितपारदर्शिता, निष्पक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के महत्व पर चर्चा
प्रतिनिधि, लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में शनिवार को निर्वाचन व्यय अनुवीक्षक कोषांग की बैठक आयोजित की गयी. बैठक के दौरान आगामी निर्वाचन के दौरान व्यय पर्यवेक्षण, वित्तीय पारदर्शिता और निर्वाचन प्रक्रिया में सुचिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देश, रिपोर्टिंग प्रणाली और व्यय निगरानी के मानक प्रक्रियाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. अधिकारियों को निर्वाचन खर्च की पारदर्शिता बनाये रखने, अनियमितताओं की पहचान और समय पर रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिये गये. विशेष रूप से बैठक निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता, निष्पक्षता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के महत्व पर केंद्रित थी. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया के दौरान कड़े नियमों का पालन करने और सभी गतिविधियों का उचित दस्तावेजीकरण करने के निर्देश दिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे. सभी अधिकारियों ने आगामी निर्वाचन में व्यय निगरानी को सुदृढ़ करने और प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाये रखने का संकल्प व्यक्त किया. बैठक के सफल समापन पर सभी उपस्थित अधिकारियों ने यह सुनिश्चित किया कि आगामी निर्वाचन सभी मानकों और नियमों के अनुरूप पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न करायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

