लखीसराय. जिले भर के सभी माध्यमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षकों की बैठक 16 अप्रैल को डीआरसीसी महसोना में आहूत की गयी है. इस संबंध में डीआरसीसी प्रबंधक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार के सात निश्चय में से प्रथम निश्चय युवा शक्ति-बिहार की प्रगति के अंतर्गत कुशल युवा कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. 10वीं एवं 12वीं का परीक्षाफल प्रकाशित हो चुका है. अंक पत्र प्रमाण-पत्र आगामी कुछ दिनों में वितरण होने की संभावना है. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ सभी पात्र लोगों तक पहुंचाने को लेकर महिसोना में बैठक आयोजित की गयी है. उक्त बैठक में 2024 एवं 2025 में 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण छात्र छात्राओं की सूची मोबाइल नंबर के साथ लेकर बैठक मे भाग लेने का कार्य करें एवं नोडल पदाधिकारी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना लेखा के साथ बैठक में उपस्थित रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है