लखीसराय. इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट द्वारा अशोक धाम मंदिर परिसर में पिछले 21 वर्षों से अनवरत रूप से समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के कन्या के विवाह का आयोजन किया जाता रहा है. जिसके तहत इस वर्ष यह आयोजन सोमवार 14 अप्रैल को किया जा रहा है. इसमें 22 जोड़ी ने परिणय सूत्र में बंधने का पंजीकरण करवाया है. मंदिर प्रशासन द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम संपादित करने का उद्देश्य है कि ऐसे सामूहिक आयोजनों सामाजिक कुप्रथा बाल विवाह से मुक्ति मिले तथा शादियां दहेज मुक्त हो. इंद्रदमनेश्वर महादेव ट्रस्ट विगत दो दशक में अब तक 520 जोड़ियां शादी करवा चुका है. उपरोक्त आशय की जानकारी मंदिर से जुड़े प्रो मनोरंजन कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

