28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या

विवाहिता ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या

रामगढ़ चौक. थाना क्षेत्र के सिसमा गांव में शुक्रवार की रात एक विवाहिता ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना पर रामगढ़ चौक थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया एवं लखीसराय सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. हालांकि शनिवार की देर शाम तक मृतका के मायके वालों के नहीं पहुंचने पर पति से ही एक आवेदन लेकर तत्काल यूडी केस दर्ज करते हुए शव को दाह संस्कार के लिए ससुराल वालों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि सिसमा गांव निवासी प्रकाश कुमार की शादी विगत चार वर्ष पूर्व दिल्ली में रहने वाली खुशबू कुमारी के साथ हुई थी. विगत एक पखवाड़े से पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. जिसमें शुक्रवार की रात खुशबू कुमारी ने गुस्से में आकर अपने दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि मृतका के मायके वाले दिल्ली में रहते हैं, हालांकि वे लोग समस्तीपुर के मूल निवासी हैं. उन लोगों को घटना की जानकारी दे दी गयी है, लेकिन शनिवार की शाम तक उन लोगों के नहीं पहुंचने पर पति से ही आवेदन देकर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है तथा शव को पति व ससुराल वालों को दाह संस्कार के लिए सौंप दिया गया है. मायके वालों के आने व उनके द्वारा आवेदन दिये जाने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें