लखीसराय. जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा के निर्देशानुसार बेसहारा बच्चों को जोड़ने के लिए साथी योजना के तहत प्राधिकार के सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक हुई. बैठक में बेसहारा बच्चों को चिह्नित कर उन्हें सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया गया. बैठक में चर्चा के दौरान यह बात प्रकाश में आयी कि आधार कार्ड नहीं होने के कारण बेसहारा बच्चे सरकारी लाभ से वंचित रह जाते हैं. जिसके लिए आधार कार्ड बनाने को लेकर सभी जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही बैठक में नशा मुक्ति की दिशा में भी प्रयास करने पर बल दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से जिला बाल कल्याण पदाधिकारी, यूआईडीएआई के जिला समन्वयक शंकर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी, जिला गृह एवं बाल विकास पदाधिकारी, सीसीआई के समन्वयक मीनाक्षी कुमारी, प्राधिकार के कई पैनल अधिवक्ता एवं प्राविधिक स्वयंसेवक शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है