14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोकामा-मुंगेर ग्रीन फील्ड सड़क निर्माण को लेकर भूमि की मार्किंग शुरू

मोकामा-मुंगेर ग्रीन फील्ड सड़क निर्माण को लेकर भूमि की मार्किंग शुरू हो गयी है. सोमवार को घोसैठ तथा लोसघानी मौजे कि जमीन को चिन्हित किया जा रहा है

पीरीबाजार थाना क्षेत्र में सोमवार को की गयी भूमि की मार्किंग

पीरीबाजार. मोकामा-मुंगेर ग्रीन फील्ड सड़क निर्माण को लेकर भूमि की मार्किंग शुरू हो गयी है. सोमवार को घोसैठ तथा लोसघानी मौजे कि जमीन को चिन्हित किया जा रहा है. पूर्व में मापी की जानकारी घोसैठ मुखिया अमरेश कुमार उर्फ आलोक कुमार द्वारा दी जा चुकी थी. जिसको लेकर भू-स्वामी अपने अपने जमीन पर समय से पहुंच चुके थे. जहां अमीन द्वारा मार्किंग की जा रही थी. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार सड़क निर्माण के लिए जमीन तो चिन्हित कर रही है, परंतु इसका उचित मुआवजा दिया जायेगा या नहीं. स्थानीय लोगों में चर्चा है कि सरकार द्वारा जमीन की मुआवजा राशि 24 लाख रुपये प्रति बीघा के अनुसार दिया जायेगा. जबकि लोगों द्वारा 30 लाख रुपये प्रति बीघा के अनुसार जमीन की बिक्री होती है. कुछ लोगों का मानना है कि सरकारी नियमानुसार जमीन का दर कम है. जिस दर पर सरकार राशि देगी वह सरकारी रेट का चार गुना देने का चर्चा है, हालांकि अभी जमीन को मार्किंग ही की जा रही है. जल्द ही आशा है कि जमीन चिन्हित होने के बाद भू-अर्जन विभाग द्वारा लोगों की जमीन अधिग्रहित कर मुआवजा की राशि दी जायेगी एवं जल्द ही मोकामा से मुंगेर सड़क निर्माण का सपना पूरा हो पायेगा. वर्तमान में लगातार मापी का कार्य चल रहा है.

————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel