ePaper

झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप, युवक ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार

25 Jan, 2026 11:17 pm
विज्ञापन
झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप, युवक ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार

झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप, युवक ने एसपी से लगायी न्याय की गुहार

विज्ञापन

झपानी गांव का मामला: पीड़ित ने कहा- हमला कर सिर फोड़ा, फिर बचाव में दर्ज करा दी झूठी प्राथमिकी

लखीसराय. जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड अंतर्गत झपानी गांव निवासी वकील महतो के पुत्र अनिकेत उर्फ मनीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को आवेदन देकर न्याय की मांग की है. पीड़ित ने मेदनीचौकी थाना कांड संख्या 13/26 की निष्पक्ष जांच कराने और झूठे मुकदमे की सूचिका के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगायी है.

किरणपुर ढाला पर हुआ था हमला

दिये गये आवेदन में अनिकेत ने बताया कि वह सुधा पार्लर एवं स्पोर्ट्स की दुकान चलाता है. बीते 17 जनवरी की शाम करीब चार बजे वह अपनी बाइक की मरम्मत कराने किरणपुर ढाला गया था. आरोप है कि उसी दौरान अचानक एक महिला ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया. घटना के बाद पुलिस ने उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया था.

साजिश के तहत फंसाने का आरोप

पीड़ित युवक का कहना है कि यह हमला नवल महतो के पुत्र निशांत कुमार व रामचंद्र महतो के पुत्र अजीत कुमार द्वारा एक सोची-समझी साजिश के तहत करवाया गया है. अनिकेत के अनुसार, ये लोग एक संगठित आपराधिक गिरोह चलाते हैं, जो अवैध हथियार व शराब तस्करी जैसे कार्यों में संलिप्त हैं. उन्होंने बताया कि पुलिसिया कार्रवाई से बचने व उन पर दबाव बनाने के उद्देश्य से उक्त महिला ने मनगढ़ंत आरोप लगाकर मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 13/26 दर्ज करा दिया है.

अपराधियों के भय से दुकान बंद

अनिकेत ने बताया कि झूठे मुकदमे व अपराधियों के लगातार मिल रहे भय के कारण वह अपनी दुकान बंद करने को विवश है, जिससे वह मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान है. पीड़ित ने दावा किया कि उक्त महिला द्वारा पूर्व में भी कई निर्दोष लोगों के विरुद्ध झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं.

एसपी को सौंपे गए आवेदन के माध्यम से अनिकेत ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल के आसपास की जांच और साक्ष्यों के आधार पर सत्यता की पुष्टि की जाए ताकि निर्दोष को न्याय मिल सके और झूठा मामला दर्ज कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
Rajeev Murarai Sinha Sinha

लेखक के बारे में

By Rajeev Murarai Sinha Sinha

Rajeev Murarai Sinha Sinha is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें