हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रवेश यादव की अगुवाई में जिला लेबर सेल का गठन किया गया. बैठक के दौरान लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष राम प्रवेश यादव ने बताया कि पूर्व में सभी साथियों के साथ लेबर सेल का गठन किया गया था. अध्यक्ष अशोक चंद्रवंशी को बनाया गया था, लेकिन अशोक चंद्रवंशी के द्वाराइ स्तीफा पार्टी को दिया गया. जिसके बाद पुनः लखीसराय लेबर सेल का गठन किया गया. जिसमें लेबर सेल का जिलाध्यक्ष गोरेलाल पासवान, प्रधान महासचिव हरे राम पासवान, उपाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, सलाहकार समिति गोपाल कुमार साहू एवं प्रखंड अध्यक्ष कामदेव पासवान को मनोनीत किया गया. बैठक के दौरान जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय लोक जनशक्ति पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

