सूर्यगढ़ा. रविवार के पूर्वाह्न पुलिस ने मानिकपुर थाना परिसर में पॉक्सो एक्ट के मामले में बेगूसराय जिले के शाम्हो थाना अंतर्गत अकबरपुर चालीस गांव से इसी गांव के रहने वाले एक 16 वर्षीय किशोर को निरूद्ध किया है. जिसे रविवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मानिकपुर थाना कांड संख्या 133/25 पॉक्सो एक्ट के मामले में किशोर को निरूद्ध किया गया. किशोर उक्त मामले में प्राथमिकी अभियुक्त है. गोपालपुर गांव की घटना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

