सूर्यगढ़ा. प्रखंड में आठ ग्राम कचहरी में न्याय मित्र के रिक्त पदों के लिए नियोजन की प्रक्रिया की जा रही है. शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित अंबेदकर सभा भवन में इसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप ने नियोजन इकाई में शामिल संबंधित ग्राम कचहरी के सरपंच उप सरपंच एवं ग्राम कचहरी सचिव के साथ बैठक की. मौके पर बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल भी मौजूद थे. बीपीआरओ ने बताया कि प्रखंड में अलीनगर, चौरा राजपुर, कसबा, कवादपुर, मदनपुर, श्री किशुन, टोड़लपुर एवं उरैन ग्राम कचहरी में न्याय मित्र के नियोजन की प्रक्रिया की जा रही है. इसके लिए 27 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिया गया. प्राप्त आवेदन की संवीक्षा का कार्य 29 फरवरी शनिवार से शुरू होगा. नियोजन इकाई द्वारा आवेदन पत्र की संवीक्षा कार्य किया जाना है. इसे लेकर बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. बैठक में मदनपुर ग्राम कचहरी के सरपंच जनार्दन प्रसाद, कवादपुर ग्राम कचहरी की सरपंच पुष्पा देवी, टोड़लपुर ग्राम कचहरी की सरपंच मधु कुमारी, कवादपुर ग्राम कचहरी के उप सरपंच विजय दास, ग्राम कचहरी सचिव रेखा कुमारी, बबीता कुमारी, अलीनगर ग्राम कचहरी के सचिव मनोज कुमार, अलीनगर ग्राम कचहरी के उपसरपंच राजीव रंजन सहित कई लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है