नशा नहीं करने और करने वालों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का लिया संकल्प
जीविका दीदियों का नशा मुक्ति का अभियान बना जन-जन की पहचान
लखीसराय. “हम शपथ लेते हैं कि हम सभी शराब और नशीली पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम में सहयोग करेंगे…’ ‘हम यह वचन देते हैं कि किसी भी प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध पदार्थों के सेवन नहीं करेंगे और अन्य को भी समझाने का हर संभव प्रयास करेंगे…’ नशा मुक्ति दिवस 26 नवंबर को जीविका दीदियों ने यह शपथ लिया. इसके साथ ही जीविका दीदियों ने संविधान दिवस के अवसर पर भी “संविधान का पालन करने और उसके आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज, और राष्ट्रगान का आदर करने” का संकल्प लिया. बता दें कि जिला के सभी प्रखंडों में जीविका से संबद्ध सभी सामुदायिक संगठनों में जीविका दीदियों ने नशामुक्ति दिवस मनाया. गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देश पर प्रति वर्ष 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है. जीविका दीदियों के आग्रह पर ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की थी. लिहाजा प्रतिवर्ष 26 नवंबर को नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है.नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शपथ के साथ ही कई प्रकार के जन-जागरूकता कार्यक्रम जीविका से संबद्ध सामुदायिक संगठनों द्वारा आयोजित किये गये. जिसमे अहले सुबह जीविका दीदियों ने प्रभात फेरी निकाली और ग्रामीणों से नशा नहीं करने की अपील की. वहीं जीविका दीदियों ने विशेष बैठक की और गांव-समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए शपथ लिया. बैठक के बाद नशा मुक्ति अभियान से संबंधित जन-जागरूकता रैली निकाली गयी. विशेष कार्यक्रम सभी 17 संकुल स्तरीय संघ में आयोजित किया गया. यहां नशा मुक्ति अभियान के तहत जीविका दीदियों ने उन महिलाओं को आमंत्रित किया जिन्होंने देशी शराब निर्माण एवं ताड़ी उत्पादन एवं बिक्री को छोड़कर सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित होते हुए समाज में मान-सम्मान के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही हैं. नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन में कैडर और जीविका कर्मियों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही. जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनिता कुमारी के नेतृत्व में जिला परियोजना समन्वयन इकाई में और सभी प्रखंड स्थित प्रखंड परियोजना कार्यक्रम क्रियान्वन इकाई में भी नशा नहीं करने और नशा करने वालों को नशा नहीं करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया गया.
——————————————————–संविधान दिवस पर क्विज प्रतियोगिता आयोजितफोटो संख्या 14- क्विज प्रतियोगिता में शामिल स्कूली बच्चे
प्रतिनिधि, बड़हिया. प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर संविधान क्विज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. जिसमें कक्षा तीन से पांच के कुल 47 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा, वरीय शिक्षिका मुन्नी कुमारी एवं प्रियंका कुमारी की देखरेख में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भारतीय संविधान पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की परीक्षा छात्र-छात्राओं ने ओएमआर शीट पर दी. इस संबंध में प्रधान शिक्षक श्री झा ने कहा कि इस क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से संविधान की प्रमुख बिंदुओं से छात्रों को अवगत कराना है एवं ओएमआर शीट पर परीक्षा देने हेतु छात्रों को तैयार कराना है. क्विज प्रतियोगिता में संविधान सभा की स्थापना से लेकर उसकी प्रमुख अनुसूचियों, वह भागों के विषय में जानकारी देना है. क्विज प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती राष्ट्रीय मेधा दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा एवं उनको लखीसराय बाल फिल्म महोत्सव में शिक्षाप्रद फिल्म दिखाई जायेगी.——————————————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

