32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी मोनिका का सूर्यगढ़ा में हुआ अभिवादन

-मोनिका के आगमन पर निकाली गयी विजययात्रा

-मोनिका के आगमन पर निकाली गयी विजययात्रा

सूर्यगढ़ा. अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी सह बिहार की बेटी मोनिका का रविवार को सूर्यगढ़ा में बुद्धिजीवियों ने भव्य स्वागत किया. पिछले दिनों संपन्न खो-खो वर्ल्ड कप 2025 की विजेता भारतीय टीम में मोनिका भी शामिल रही तथा उसने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया. रविवार की अपराह्न करीब 12:30 बजे जब मोनिका खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमएस त्यागी के साथ सूर्यगढ़ा के शिव दुर्गा महावीर मंदिर के समीप पहुंची, तो खो-खो फेडरेशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू, खो खो फेडरेशन ऑफ लखीसराय के अध्यक्ष सह संत मेरी इंग्लिश स्कूल सूर्यगढ़ा के प्राचार्य तिजो थॉमस, वार्ड पार्षद सह पैक्स अध्यक्ष अमित पटेल उर्फ अमृत भाई पटेल, वार्ड पार्षद रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा, शिव दुर्गा महावीर मंदिर कमेटी के सचिव मृत्युंजय कुमार उर्फ सोनू सिंह, सदस्य जितेंद्र सिंह सहित दर्जनों की संख्या में बुद्धिजीवियों ने मोनिका को माला पहनाकर अभिवादन किया. यहां से गाजे बाजे के साथ विजयी यात्रा निकाली गयी. खो-खो खिलाड़ी मोनिका इस विजय यात्रा में सबसे पीछे रथ पर सवार थी. उनके साथ खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एस त्यागी एवं एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू भी मौजूद थे. इस विजय यात्रा में हाथों में तिरंगा थामे बच्चे एवं बुद्धिजीवी देश भक्ति गीतों के बीच काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. विजयी यात्रा सूर्यगढ़ा बाजार से होकर गुजरते हुए पब्लिक हाई स्कूल सूर्यगढ़ा के मैदान पहुंची. जहां एक कार्यक्रम आयोजित कर अंतरराष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी मोनिका का अभिवादन किया गया.

खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव ने मोनिका को दिये एक लाख 11 हजार रुपये

पब्लिक हाई स्कूल ग्राउंड सूर्यगढ़ा के प्रांगण में रविवार को खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं लखीसराय जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में आज फर्स्ट खो-खो वर्ल्ड चैंपियन बिहार की बेटी मोनिका एवं केकेएफआई महासचिव एमएस त्यागी जी का भव्य सम्मान समारोह एवं उनके सम्मान में ढोल-नगाड़े एवं घोड़े डीजे के साथ भव्य रोड शो का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार व विशिष्ट अतिथि के तौर पर लखीसराय जिला के डीडीसी सुमित राज, नयी दिल्ली पब्लिक स्कूल सूर्यगढ़ा के निदेशक अभिषेक आनंद, संत मेरी सूर्यगढ़ा के प्राचार्य तिजो थामस, वार्ड कमिश्नर अमृत भाई पटेल, वार्ड पार्षद रौशन कुमार उर्फ सुग्गा झा, मुख्य पार्षद रूपम देवी के प्रतिनिधि सजन सिंह, चेंबर अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, वरुण जी शामिल हुए. खो-एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू द्वारा फर्स्ट खो-खो वर्ल्ड कप 2025 चैंपियन बिहार की बेटी मोनिका को एक लाख ग्यारह हजार की राशि देकर सम्मानित किया गया. मौके पर सीनियर नेशनल खो-खो चैंपियनशिप 2025 के लिए बिहार स्टेट सीनियर पुरुष एवं महिला टीम का सलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया . जिसमें की पूरे बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मंच का संचालन मुंगेर जिला खो-खो संघ के सेक्रेटरी हरिमोहन सिंह कर रहे थे. खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव एमएस त्यागी ने सभी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए सबका मनोबल को बढ़ाने का काम किया. साथ ही खो- खो खेल व खिलाड़ी को बढ़ावा देने हेतु मदद करने का आश्वासन दिया. लखीसराय के डीडीसी सुमित राज ने भी सभी प्रदेश से आये हुए खिलाड़ियों को संबोधन कर हौसला अफजाई करते हुए उनका मनोबल को बढ़ाया. साथ ही भविष्य में हमेशा खेल व खिलाड़ी के विकास व उत्थान में हर संभव प्रशासनिक मदद करने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें