17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवरलोड बालू लदे वाहनों का धड़ल्ले से हो रहा परिचालन

ओवरलोड बालू लदे वाहनों का धड़ल्ले से हो रहा परिचालन

लखीसराय. जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी पीरीबाजार थाना क्षेत्र में लगातार ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर और ट्रकों के संचालन पर रोक नहीं लग रहा है. थाना चौक के पास से ही ओवर लोडिंग ट्रैक्टर, ट्रक धड़ल्ले से प्रवेश कर रहे हैं. इन ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर व ट्रकों को पुलिस-प्रशासन रोक नहीं पा रही है. इसके पीछे कारण चाहे जो भी हो. अब दिन के उजाले में भी ओवरलॉड ट्रैक्टर गुजर रहे हैं. इससे राजस्व को क्षति होने के साथ नियमों की अनदेखी हो रही है. पुलिस व परिवहन विभाग उदासीन बना है. जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद भी ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टर, ट्रक के संचालन पर रोक नहीं लग रहा है. वहीं रविवार को बालू ओवरलोड ट्रैक्टर की सूचना पुलिस को मिली. सूचना पाकर मौके पर उपस्थित चौकीदार ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेना चाहा, जिसको लेकर लगभग 15 मिनट तक ट्रैक्टर चालक और चौकीदार में कहासुनी हुई. जिसके बाद मौका पाकर ट्रैक्टर चालक बालू चौकीदार के सामने ही बालू उतार कर ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. वहीं चौकीदार फोन पर किसी बात करते हुए किसी को बोल रहा था की गुमटी के पास खाली कर रहा है. उसके कहने पर मान ही नहीं रहा है. वहीं ट्रैक्टर चालक बालू को अनलोड कर ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल रहा. जिस तरह से ट्रैक्टर बालू अनलोड कर फरार हुआ उससे अवैध बालू होने की भी चर्चा होने लगी. हालांकि पीरीबाजार में बालू ओवरलोड वाहन का प्रवेश आम बात हो गयी है. धड़ल्ले से वाहन चालक ओवरलोड गाड़ी को लेकर प्रवेश करते हैं. साथ ही बालू उतार कर आसानी से चले जाते हैं. वहीं रविवार को चौकीदार की उपस्थिति के बावजूद भी वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. इस संबंध में पीरी बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि चौकीदार को पब्लिक का सहयोग मिलना चाहिए था. पीछे से पुलिस गश्ती दल को भेजा गया, लेकिन चालक चकमा देकर फरार हो चुका था. उसे चिन्हित कर कार्रवाई किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें