बड़हिया. नगर स्थित श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय के शताब्दी वर्ष समापन पर प्रकाशित स्मारिका ‘शताब्दी दर्पण’ का लोकार्पण आगामी 18 अगस्त को किया जायेगा. समारोह पुस्तकालय परिसर स्थित राधा मोहन ठाकुरबाड़ी मैदान में आयोजित होगा. पुस्तकालय के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने जानकारी देते बताया कि लोकार्पण समारोह में बिहार के राज्यपाल महामहिम आसिफ मो खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और अपने कर-कमलों से स्मारिका का अनावरण करेंगे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा तथा शिक्षा मंत्री सहित कई गणमान्य अतिथियों के शामिल होने की संभावना है. उन्होंने ने कहा कि लखीसराय जिले के शिक्षाविदों, अभिभावकों, बुद्धिजीवियों, कलाकारों, बड़हिया प्रखंड और आसपास के क्षेत्रों के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक अवसर का हिस्सा बनने का आह्वान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

