33.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जिला परिषद की सामान्य बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

बैठक में कहा गया कि शिक्षा विभाग द्वारा बोरिंग एवं बेंच डेस्क की खरीदारी की जांच के लिए एक जिला जांच कमेटी का गठन कर जांच शुरू कराया जाय

Audio Book

ऑडियो सुनें

-बालगुदर एवं खगौर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की होगी कार्रवाई -खराब पड़े चापाकल की अविलंब मरम्मति का दिया गया निर्देश -सभी टूटे हुए सड़कों की मरम्मति कराने का दिया गया निर्देश लखीसराय. समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष अंशु कुमारी की अध्यक्षता में सामान्य बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र, विधायक प्रहलाद यादव एवं डीडीसी सुमित कुमार मौजूद थे. बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये. बैठक में कहा गया कि शिक्षा विभाग द्वारा बोरिंग एवं बेंच डेस्क की खरीदारी की जांच के लिए एक जिला जांच कमेटी का गठन कर जांच शुरू कराया जाय. वहीं शिक्षा विभाग में कई वर्षों से जमे लिपिक कमाल हसन को तबादला करने की बात पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. वहीं एक शिक्षिका के द्वारा अपने स्कूल नहीं जाकर बीइओ जमे रहने का मुद्दा उठाया गया. जिस पर कार्रवाई की बात कही गयी. बैठक में कहा गया कि गर्मी के दिनों में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पीएचईडी विभाग हर घर नल के जल को चुस्त दुरुस्त करें. इसके साथ ही खराब पड़े चापाकल की मरम्मती करायी जाय, जिससे कि लोगों की पानी को लेकर कोई समस्या नहीं हो. जिस गांव में पानी की टंकी लगी हुई है और वहां पर के घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है वैसे घरों को चिह्नित कर उनके यहां पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाय. बैठक में जिला परिषद सदस्य अमित कुमार उर्फ चीकू सिंह ने बालगुदर एवं खगौर पंचायत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने का मुद्दा उठाया. जिस पर निर्णय लिया गया कि जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर प्रास्ताविक प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र बनाने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति को लिखने का निर्देश दे. डिप्टी सीएम के प्रतिनिधि हिमांशु कुमार के प्रस्ताव पर सभी टूटे हुए सड़क की अविलंब मरम्मति करने का निर्देश दिया गया. जिस सड़क निर्माण की अवधि पांच वर्ष से ऊपर हो चुकी है, उसका टेंडर निकालकर कार्य कराया जाय. इसके साथ ही बाजार समिति को पुन: चालू करने का प्रस्ताव रखा गया. बैठक में जिप उपाध्यक्ष अनिता महतो, डिप्टी सीएम के प्रतिनिधि के रूप में हिमांशु कुमार, जिप सदस्य अमित सागर, भानु सिंह, पूर्व चेयरमैन रवि रंजन कुमार उर्फ टनटन, रविराज कुमार, चुनचुन देवी, विनिता कुमारी, खुशबू कुमारी समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel