लखीसराय. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा कुछ अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि किऊल होकर संचालित होने वाली होली स्पेशल ट्रेनों में गाड़ी संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी. जिसमें 03043 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 08.03.2025 को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.10 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 03044 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 09.03.2025 को रक्सौल से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03045/03046 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी, जिसमें 03045 हावड़ा-रक्सौल होली स्पेशल 10.03.2025 एवं 13.03.2025 को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.10 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में 03046 रक्सौल-हावड़ा होली स्पेशल 11.03.2025 एवं 14.03.2025 को रक्सौल से 17.30 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या 03132/03133 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल झाझा-किऊल-मोकामा-पटना-पाटलिपुत्र-छपरा के रास्ते चलेगी. जिसमें 03132 सियालदह-गोरखपुर होली स्पेशल 08, 10 एवं 13 मार्च 2025 को सियालदह से 18.15 बजे खुलकर अगले दिन 02.50 बजे पटना रूकते हुए 10.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में 03133 गोरखपुर-सियालदह होली स्पेशल 09, 11 एवं 14 मार्च 2025 को गोरखपुर से 13.00 बजे खुलकर 19.55 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए अगले दिन 07.30 बजे सियालदह पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03135/03136 कोलकाता-पटना-कोलकाता होली स्पेशल झाझा-किऊल-मोकामा के रास्ते चलेगी. जिसमें 03135 कोलकाता-पटना होली स्पेशल 11.03.2025 को कोलकाता से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 03136 पटना-कोलकाता होली स्पेशल 12.03.2025 को पटना से 12.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 03187/03188 कोलकाता-जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल झाझा-किऊल-बरौनी- समस्तीपुर के रास्ते चलेगी. जिसमें 03187 कोलकाता-जयनगर होली स्पेशल 07.03.2025 को कोलकाता से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 13.50 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में 03188 जयनगर-कोलकाता होली स्पेशल 08.03.2025 को जयनगर से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.15 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 03007/03008 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा होली स्पेशल झाझा-किऊल-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते चलेगी. जिसमें 03007 हावड़ा-खातीपुरा (जयपुर) होली स्पेशल 09.03.2025 एवं 16.03.2025 को हावड़ा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 03.25 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए 23.30 बजे खातीपुरा/जयपुर पहुंचेगी. वापसी में 03008 खातीपुरा (जयपुर)-हावड़ा होली स्पेशल 11.03.2025 एवं 18.03.2025 को खातीपुरा (जयपुर) से 05.30 बजे खुलकर अगले दिन 04.30 बजे पटना जंक्शन रूकते हुए 15.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है