सूर्यगढ़ा. स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई ऐसे भवन हैं जो काफी जर्जर हो चुके हैं, लेकिन विभाग को इससे कोई लेना-देना नहीं है. कुछ भवन में आज भी स्वास्थ्य कर्मी बैठकर अपना काम निपटाते नजर आते हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा का पुराना भवन पूर्व से ही जर्जर है, लेकिन यहां अभी भी ओपीडी का संचालन हो रहा है. इस भवन के कमरे में स्वास्थ्य कर्मी अपना अलग-अलग काम निपटाते नजर आते हैं. इस भवन के ठीक सामने रजिस्ट्रेशन काउंटर है. जहां अक्सर बड़ी भीड़ देखी जा रही है. जिस भवन में रजिस्ट्रेशन काउंटर चलता है. वह काफी जर्जर हो चुका है. कभी भी भवन ध्वस्त हो सकता है और यहां बड़ा हादसा हो सकता है. हालात यह है कि यहां काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी एवं रजिस्ट्रेशन के लिए आने वाले मरीजों के जान का खतरा बना रहता है, लेकिन विभाग को इससे कोई लेना-देना नहीं है. सोमवार को प्रभात खबर प्रतिनिधि ने जब इस भवन का जायजा लिया तो रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मरीजों की काफी भीड़ देखी गयी. अंदर भवन में एक कर्मी कंप्यूटर पर मरीजों का रजिस्ट्रेशन कर रहे थे. भवन की स्थिति व्यवस्था को आइना दिखा की दिखाता नजर आ रहा था. इस संदर्भ में पूछने पर प्रभावित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कुछ भवनों की स्थिति काफी खराब है. जर्जर भवन में स्वास्थ्य कर्मी काम करने को मजबूर हो रहे हैं. इसे लेकर कई बार विभाग को लिखा गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य सूर्यगढ़ा में नये भवन की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

