उत्पाद थाना की पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों कार्रवाई कर पकड़ा देसी-विदेशी शराब के साथ अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे गए लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों व शराबियों के खिलाफ सोमवार की देर शाम से मंगलवार की सुबह तक व्यापक छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आधा दर्जन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से देसी व विदेशी शराब बरामद की गयी. वहीं, छापेमारी के दौरान आठ शराबियों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. सभी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि लखीसराय थाना क्षेत्र के नया टोला में छापेमारी के दौरान वार्ड नंबर नौ नया टोला पुरानी बाजार निवासी स्व चुलाय चौधरी के पुत्र किशोरी चौधरी को 500 एमएल शराब के साथ गिरफ्तार किया. किऊल थाना क्षेत्र के बंशीपुर मुसहरी में छापेमारी के दौरान वार्ड नंबर पांच निवासी रोहन मांझी उर्फ जग्गू मांझी के पुत्र निरज मांझी व जगदीश मांझी के पुत्र किशन मांझी को तीन लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया. इसी छापेमारी में उसी मोहल्ले के स्व झगरू मांझी के पुत्र संतोष मांझी को शराब के नशे में पकड़ा गया. इसी तरह लखीसराय थाना क्षेत्र के गढ़ी में की गयी छापेमारी के दौरान किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन वार्ड नंबर नौ निवासी सौदागर मांझी के पुत्र राहुल मांझी को 1.875 लीटर विदेशी शराब के साथ तथा सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो इंगलिश निवासी अशोक मंडल के पुत्र गौरव कुमार को सवा दो लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा किऊल थाना क्षेत्र के खगौर से खगौर वार्ड नंबर तीन निवासी गणेश बिंद के पुत्र संजीव कुमार को भी सवा दो लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के डाढ़ीसीर में छापेमारी के दौरान तीन लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. इनमें लखीसराय थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर चार इंगलिश मोहल्ला निवासी मो गुड्डू, मो राजू उर्फ अनवर व मो शौकत शामिल हैं. इसके अलावा कवैया थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला से उसी मोहल्ले के शंकर मंडल के पुत्र गौतम कुमार व मोहन मंडल के पुत्र छोटू कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. वहीं तेतरहाट थाना क्षेत्र के मलिया चौक से तेतरहाट वार्ड नंबर 12 निवासी योगेंद्र पंडित के पुत्र गोलू कुमार तथा लखीसराय थाना क्षेत्र के उत्पाद थाना के पास से विद्यापीठ चौक निवासी रामविलास सिंह के पुत्र अंकुश कुमार को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजते हुए स्पष्ट किया है कि जिले में शराब के अवैध कारोबार और सेवन के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

