25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशोक धाम से निकलेगी शिव की भव्य बारात, रात्रि में शिव-विवाह

अशोक धाम से निकलेगी शिव की भव्य बारात, रात्रि में शिव-विवाह

लखीसराय. आगामी 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. बिहार के देवघर के रूप में प्रसिद्ध अशोक धाम मंदिर में महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन किया जाता है. अशोक धाम से भव्य शिव बारात निकाली जाती है. इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है. इसकी तैयारी को लेकर इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को अशोक धाम मंदिर परिसर स्थित मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय में मेला को लेकर समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई. जिसमें पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ चंदन कुमार, सिविल सर्जन डॉ विनोद प्रसाद सिन्हा, वरीय उप समाहर्ता शशि कुमार, एएसपी अभियान मोती लाल, साइबर डीएसपी सुचित्रा कुमारी, मुख्यालय डीएसपी विश्वजीत कुमार, ट्रस्ट के सचिव डॉ कुमार अमित, अंचलाधिकारी सुप्रिया आनंद, टाउन थानाध्यक्ष सुनील सहनी, कवैया थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक में महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर समीक्षा की गयी. बैठक में कहा गया कि दिन के दो बजे के आसपास शिव बारात निकाले जाने की बात कही गयी. बारात का रूट अशोक धाम मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से बायें तरफ होते हुए एनएच 80 पर जायेगी. इसके बाद शिव बारात विद्यापीठ चौक होते हुए नया बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान के पास आने के बाद पचना रोड होते हुए वापस अशोक धाम मंदिर परिसर में आयेगी. रात्रि में मंदिर परिसर के अंदर शिव विवाह कार्यक्रम संपन्न होगा. विवाह कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के उपस्थित होने की संभावना है. विवाह कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट स्क्रीन के माध्यम से मंदिर परिसर में किया जायेगा. डीएम ने महाशिवरात्रि पर आम नागरिकों द्वारा जलाभिषेक एवं मंदिर प्रशासन द्वारा शिव बारात एवं शिव विवाह हेतु आवश्यक विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश दिया है. डीएम ने कहा कि मेला पर सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जायेगी. अशोक धाम मंदिर के सामने वाली सड़क पर बालगुदर एवं बीएड कॉलेज के पास ड्रॉप गेट की स्थापना की जायेगी. इसी सड़क पर मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों तरफ एवं शिवगंगा की तरफ शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था करने हेतु नगर परिषद लखीसराय के ईओ अमित कुमार को निर्देशित किया गया है. नगर परिषद लखीसराय ईओ को पर्याप्त मात्रा में रोशनी की व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. चिकित्सा व्यवस्था हेतु मेडिकल टीम, एंबुलेंस, बेड इत्यादि की व्यवस्था मंदिर परिसर में करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया है.

डीएम ने अशोक धाम मंदिर परिसर का भ्रमण कर तैयारियों को लेकर दिया-निर्देश

लखीसराय. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों ने महाशिवरात्रि मेला की तैयारी को लेकर अशोक धाम मंदिर परिसर का जायजा लेते हुए मंदिर कमेटी को कई दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान मंदिर की सजावट व मेले के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर भी दिशा निर्देश-दिये गये. डीएम ने कहा कि मंदिर में बिजली की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिए. जिससे पर्व के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. वहीं जगह-जगह पर सीसीटीवी के माध्यम से भी निगरानी रखी जानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें