प्रखंड कार्यालय में एसडीओ की अध्यक्षता में हुई मासिक समीक्षा
बैठक में संचालित विकासात्मक, प्रशासनिक एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा
सूर्यगढ़ा. स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आंबेडकर सभा भवन में गुरुवार को एसडीओ प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का उद्देश्य प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकासात्मक, प्रशासनिक एवं जनहित से जुड़ी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. वहीं बैठक से पूर्व बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप द्वारा द्वारा डीडीसी एवं एसडीओ को पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया गया.
बैठक में प्रखंड के सभी वरीय एवं कनीय पदाधिकारी, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. बैठक के दौरान पेयजल की समस्या प्रमुख रूप से उठायी गयी. विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने नल-जल योजना के अंतर्गत जलापूर्ति बाधित रहने, तकनीकी खराबी एवं समय पर मरम्मत नहीं होने की शिकायतें रखी. जिस पर डीडीसी ने कहा कि इन छोटी छोटी त्रुटियों को षष्टम एवं 15वीं योजना मद की राशि से ठीक करवा लें. उन्होंने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों को सूचित कर लंबित शिकायतों का शीघ्र स्थल निरीक्षण कर कार्यात्मक समाधान सुनिश्चित किये जाने की बात कही, ताकि आमजन को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके.पंचायत स्तर पर चौपाल व जागरूकता शिविर लगाने का निर्देश
कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं पर चर्चा करते हुए कुछ पंचायत प्रतिनिधियों ने किसानों तक योजनाओं की समुचित जानकारी नहीं पहुंचने एवं जागरूकता कार्यक्रमों की कमी का मुद्दा उठाया. जिस पर एसडीओ ने कृषि विभाग को पंचायत स्तर पर चौपाल एवं जागरूकता शिविर आयोजित करने, साथ ही लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. नल जल योजना में बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं होने पर डीडीसी ने असंतोष जताते हुए 15 वीं योजना बाद की राशि से बकाया बिल का भुगतान करने का निर्देश दिया. लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. डीडीसी ने यूजर चार्ज नहीं वसूले जाने पर पंचायत सचिवों को कड़ी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि अगर ई- रिक्शा ज्यादा खराब है तो नया ई-रिक्शा खरीद लिजिए. डीडीसी ने प्रखंड में विकास कार्य की स्थिति पर असंतोष जताते हुए उसमें सुधार लाने का निर्देश दिये. उन्होंने जानना चाहा कि टोड़लपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन क्यों नहीं बन पाया है. मदनपुर पंचायत के मुखिया उमेश मंडल ने शिकायत किया की पंचायत सरकार भवन गलत जगह बनाया जा रहा है. सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण एवं भवन निर्माण किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाईके दिवाकर ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एक अतिरिक्त शौचालय बनाये जाने की आवश्यकता की ओर ध्यान आकृष्ट किया. राशन कार्ड के बचे लाभुकों का ई-केवाईसी करवा लेने का निर्देश दिया गया. मौके पर प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी, बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, किरणपुर पंचायत के मुखिया शैलेंद्र कुमार, घोसैठ पंचायत के मुखिया आलोक कुमार, मदनपुर पंचायत के मुखिया उमेश मंडल, बंशीपुर पंचायत के मुखिया अश्वनी कुमार, ताजपुर पंचायत के मुखिया अजय मंडल, बीपीआरओ मुकेश कुमार, सूर्यगढ़ा बीईओ कुमारी परिणीता, कजरा बीईओ डॉ रंजना, बीएसओ, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक प्रफुल्ल कुमार, बीएओ सहित कई लोग मौजूद रहे.——————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

