लखीसराय. उत्पाद पुलिस के द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्करों के पास से देशी-विदेशी शराब भी बरामद की गयी है. उत्पाद निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के हलसी, वार्ड नंबर आठ से उसी वार्ड के निवासी चिंटू चौधरी को तीन लीटर 150 एमएल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के बहदरपुर में छापेमारी के दौरान एक बाइक पर सवार दो लोगों को एक लीटर 125 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. बाइक को भी जब्त किया गया है. गिरफ्तार दोनों लोगों की पहचान लखीसराय थाना क्षेत्र के बालगुदर वार्ड नंबर छह दिवाकर कुमार व वार्ड नंबर नौ निवासी अंकित कुमार के रूप में की गयी. जिनके पास से 750 एमएल इंपीरियल ब्लू की एक बोतल तथा उसी कंपनी की 375 एमएल की एक बोतल शराब बरामद की गयी. मानिकपुर थाना क्षेत्र के भटरा मोड़ से उसी थाना क्षेत्र के भवानीपुर वार्ड नंबर दो निवासी रामविलाश ठाकुर के पुत्र दीपक कुमार को एक लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है