लखीसराय.
उत्पाद पुलिस ने जिले में कुल पांच जगहों से छापेमारी कर शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक शराबी को भी पकड़ा है. उत्पाद पुलिस ने लखीसराय थाना क्षेत्र के रजौना गांव से दो लीटर महुआ शराब के साथ रजौना मुसहरी निवासी स्वर्गीय गोंगू मांझी के पुत्र गब्बर मांझी, लखीसराय थाना क्षेत्र के गढ़ी बिशनपुर गांव से 4.5 लीटर महुआ शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले रामचंद्र मांझी के पुत्र पप्पू मांझी, बड़हिया थाना क्षेत्र के गंगा सराय से चार लीटर के साथ गंगासराय मुसहरी निवासी चालू मांझी के पुत्र फूलचंद मांझी व कजरा थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव से 10 लीटर महुआ शराब के साथ इसी गांव के रहने वाले गौतम कुमार चौधरी की पत्नी रंजू देवी को गिरफ्तार किया गया. बालगुदर से इसी गांव के रहने वाले कारु सहनी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है