15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि मनी

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि मनी

बड़हिया. भाजपा नगर मंडल की ओर से शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि श्रद्धा, भावनाओं और कृतज्ञता के माहौल में मनायी गयी. कार्यक्रम का आयोजन नगर मंडल कार्यालय परिसर में किया गया, जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन नगर महामंत्री अमित कुमार ने की. कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. इसके बाद उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व और राजनीतिक जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता राजकुमार सिंह उर्फ भट्टू सिंह ने कहा कि अटल जी न केवल एक सफल राजनेता थे, बल्कि वे भारतीय राजनीति की नैतिक धारा और आदर्शों के प्रतीक भी थे. उनके नेतृत्व में भारत ने दुनिया के मंच पर अपनी सशक्त पहचान बनायी. युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष आनंद कुमार ने कहा कि आज की पीढ़ी को अटल जी से प्रेरणा लेनी चाहिए. पूर्व अध्यक्ष गोपाल जी ने कहा कि अटल जी का जीवन हमें सिखाता है कि राजनीति सेवा का माध्यम है, सत्ता का नहीं. वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप कुमार ने उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना और शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देश कभी भूल नहीं सकता. वरिष्ठ भाजपा नेता राम अनुग्रह सिंह ने कहा कि वाजपेयी जी का व्यक्तित्व सर्वस्वीकार्य था. विपक्षी भी उनका सम्मान करते थे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं नगरवासी मौजूद थे. सभी ने एक स्वर में कहा कि वाजपेयी जी के आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी. श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित प्रमुख लोगों में रामकुमार सिंह, कमलधार कुमार, रमण कुमार, ओमप्रकाश सिंह, महेश कुमार, दिवाकर सिंह, अंजनी कुमार, मदन सिंह, राजेश कुमार, चुनचुन जी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और भाजपा समर्थक शामिल रहे. कार्यक्रम के अंत में राष्ट्र गान गाकर सभा का समापन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel