10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिल्की-अभयपुर मार्ग पर बाढ़ का पानी, यातायात में परेशानी

मिल्की-अभयपुर मार्ग पर बाढ़ का पानी, यातायात में परेशानी

पीरीबाजार/लखीसराय. जिले के पीरीबाजार को एनएच 80 से जोड़ने वाली मिल्की-अभयपुर सड़क एक बार फिर बाढ़ की चपेट में आ गयी है. इस पथ के बीच का बड़ा हिस्सा जलमग्न होने से वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है. पैदल यात्री भी भयवश जान खतरे में डालकर आवाजाही कर रहे हैं. यह सड़क अभयपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंचने का प्रमुख मार्ग है.

बताया जा रहा है कि विगत डेढ़ महीना पूर्व इस सड़क का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ किया गया था. सड़क का लेवल काफी नीचे रहने के कारण बारिश का मौसम आते ही टाल क्षेत्र में आई बाढ़ के पानी के चलते करोड़ों की लागत से बनी यह सड़क डूबने लगी. लोगों ने इस सड़क के निर्माण कार्य पर सवाल खड़े करते हुए आशंका जतायी कि अगर सड़क का लेवल ऊंचा नहीं किया गया तो, पहले की तरह ही अगली ही बाढ़ में यह सड़क भी बह जायेगी.

कम ऊंचाई व जल निकासी का प्रबंध नहीं होने से डूबती है सड़क

ग्रामीणों ने कहा कि हर बार सड़क का लेवल पुल से नीचे रखा जाता है. परिणामस्वरूप टाल का पानी सड़क पर चढ़ जाता है. पानी की निकासी के लिए पर्याप्त पुल-पुलिया भी नहीं बनाया गया है. इस वजह से बन रहा सड़क पहली बाढ़ को भी नहीं झेल सकेगा.

जान जोखिम में डाल गुजर रहे लोग

इन दिनों सड़क पूरी तरह टाल क्षेत्र में आयी बाढ़ के पानी में डूबी है. मजबूरी में लोग जोखिम उठाकर गुजर रहे हैं. कई अनजान यात्री सड़क की हालात देखकर लौट जाते हैं. ग्रामीणों को आशंका है कि कहीं टाल का पानी सड़क को काटकर बहा न ले जाये.

किसानों और मजदूरों की जीवन रेखा

मिल्की-अभयपुर पथ आसपास के दर्जनों गांवों की जीवन रेखा है. किसान और मजदूर इसी रास्ते खेत-खलिहान तक पहुंचते हैं. साथ ही यात्रियों को अभयपुर स्टेशन जाने में सहूलियत मिलती है, लेकिन रखरखाव के अभाव में यह सड़क हर साल बाढ़ में डूबकर बदहाल हो जाती है. ग्रामीणों की मांग है कि सड़क का स्तर ऊंचा कर मजबूत पुल-पुलिया बनाई जाये, ताकि हर साल करोड़ों रुपये पानी में न बहें और जान-माल पर भी खतरा न मंडराये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel