27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नशे में सरकार को गाली-गलौज करना पड़ा महंगा, पांच गिरफ्तार

नशे में सरकार को गाली-गलौज करना पड़ा महंगा, पांच गिरफ्तार

Audio Book

ऑडियो सुनें

सूर्यगढ़ा. विगत शनिवार को सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस को जानकारी मिली की सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें चार-पांच लोग हाथ में विदेशी शराब लेकर बिहार सरकार को गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो के अवलोकन के पश्चात वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की. पुलिस ने मामले में नया टोला गांव से चार लोगों को तथा सूर्यगढ़ा बाजार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में नया टोला गांव के रहने वाले उमेश सिंह के पुत्र राजकुमार उर्फ शिवम कुमार, इसी गांव के रहने वाले स्व. मथुरा प्रसाद गुप्ता के पुत्र राम पुकार गुप्ता, अर्जुन सिंह के पुत्र अमरेश कुमार सिंह व परमानंद सिंह के पुत्र गंगेश गुंजन के अलावा बाजार के रहने वाले स्व. हरिप्रसाद शर्मा के पुत्र श्रवण कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया गया. सभी लोग नशे की हालत में पाये गये. श्रवण कुमार शर्मा के पास से पुलिस ने 180 एमएल की एक बोतल विदेशी शराब जब्त की. पुलिस के मुताबिक मामले में पहले राजकुमार उर्फ शिवम कुमार की गिरफ्तारी हुई. जिसने स्वीकार किया कि उसके द्वारा ही गलती से यह वीडियो फेसबुक पर अपलोड हो गया. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस ने त्वरित संज्ञान लेते हुए मामले में लिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सूर्यगढ़ा थाना में इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी आरोपी को पेशी के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel