लाखों का घोटाला का निगरानी विभाग ने खोला पोल प्रेस कांफ्रेंस कर निगरानी विभाग के निरीक्षक ने दी जानकारी लखीसराय. लाखों के घोटाला में पूर्व जिला सहकारिता पदाधिकारी तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष एवं दो प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के खिलाफ निगरानी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस संबंध में निगरानी विभाग के निरीक्षक मुरारी प्रसाद ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार शर्मा, तत्कालीन पैक्स अध्यक्ष सह महिसोना निवासी रामदेव सिंह, पूर्व सहायक अध्यक्ष कपिलदेव सिंह, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पंकज रजक, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शशि कुमार पर लाखों के घोटाला में प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्त बनाया गया है. उन्होंने बताया कि महिसोना निवासी मदन गोपाल शरण के द्वारा लोकायुक्त पटना में इन सभी के खिलाफ शिकायत की गयी थी. लोकायुक्त ने इस मामले को निगरानी विभाग को जांच के लिए सौंप दिया. निगरानी विभाग ने दो सितंबर 2019 को 01/19 के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू किया. जांच के दौरान पाया गया कि धान गेहूं चावल किसान से खरीदने के बदले खुले बाजार से खरीद लिया गया और किसानों के खाता पर रकम का भुगतान कर दिया गया. इस तरह 22 लाख 57 हजार दो सौ रुपये का घोटाला सामने आया है. निगरानी विभाग की टीम में शामिल निगरानी के एसआई जोगिंदर कुमार, रणधीर कुमार एवं पीटीसी कांस्टेबल मंगलवार को जिला सहकारिता विभाग लखीसराय के कार्यालय सभी कागजात लेने पहुंचे है. सभी कागजात इकठ्ठा कर आगे की कार्रवाई अधिकारियों के निर्देशानुसार की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है