13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुपस्थित रहने वाले 16 चिकित्सकों से मांगा गया स्पष्टीकरण

अनुपस्थित रहने वाले 16 चिकित्सकों से मांगा गया स्पष्टीकरण

लखीसराय. सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा के शनिवार को किये गये सदर अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये जाने वाले 16 चिकित्सकों को अस्पताल प्रबंधन ने मंगलवार को स्पष्टीकरण जारी किया है. डीएस डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सीएस के निर्देश पर स्पष्टीकरण का जवाब चिकित्सकों से 24 घंटे के अंदर मांगा गया है. उन्होंने बताया कि सीएस के निरीक्षण में चिकित्सकों में डॉ संजय कुमार, डॉ गौरव कुमार एवं डॉ हरिप्रिया चार दिन, डॉ पंकज कुमार, डॉ अभय कुमार, डॉ पूनम कुमारी तीन दिन, डॉ कुमार अमित, डॉ रूपा सिंह दो दिन एवं डॉ अमित कुमार सिन्हा, डॉ मणि भूषण कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ संगीता राय, डॉ शाहिद वसीम, डॉ हिमांशु कुमार, डॉ अवधेश कुमार, डॉ गोपाल कुमार एवं डॉ पंकज कुमार एक दिन अनुपस्थित पाये गये थे. डीएम के द्वारा चिकित्सक के अनुपस्थिति को लेकर नाराजगी के बाद सीएस नियमित रूप से सदर अस्पताल के डॉक्टर की उपस्थिति का समीक्षा करने की पहल का शुरूआत किया है. इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को एक साथ 16 अनुपस्थित चिकित्सक का उपस्थिति काटते हुए अस्पताल प्रबंधन को उन्हें स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया था. ज्ञात हो नियमित रूप से सदर अस्पताल के चिकित्सक का उपस्थिति की समीक्षा किया जाय तो 60 प्रतिशत से अधिक चिकित्सक की अनुपस्थिति उजागर होगी. जो कि शनिवार के औचक निरीक्षण में उजागर हो चुकी है. जिसमें सदर अस्पताल में तैनात 22 में 16 चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये थे.

चिकित्सक के विलंब से पहुंचने पर मरीजों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

लखीसराय. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीज ने मंगलवार को चिकित्सक के विलंब से पहुंचने से नाराज व परेशान होकर सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया. जिसे सदर अस्पताल प्रबंधन ने काफी मशक्कत के बाद समझा बुझाकर शांत कराया. चिकित्सक की कार्यशैली से नाराज व परेशान होकर हंगामा करने वाले में सत्ता पक्ष के कुछ स्थानीय नेता भी शामिल थे. जो अपना व कुछ अपने परिजन का इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे. स्थानीय नेता ने चिकित्सक के विलंब से पहुंचने को लेकर सदर अस्पताल प्रबंधन पर जमकर भड़ास निकाला एवं व्यवस्था सुधर नहीं होने की स्थिति में डीएम सहित सरकार तक शिकायत करने की चेतावनी दे डाली. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार के चिकित्सक ड्यूटी रोस्टर के अनुसार इमरजेंसी, स्त्री, डेंटल एवं जनरल ओपीडी में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक मौजूद थे. हंगामा करने वाले मरीज व परिजन हड्डी रोग से संबंधित थे. हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आलोक कुमार किसी कारणवश साढ़े 10 तक ओपीडी नहीं पहुंचे थे. गर्मी से बचने के लिए मरीज सुबह आठ से ही इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन करा कर ऑर्थो ओपीडी के बाहर लंबी कतार में खड़े हो चिकित्सक का इंतजार कर रहे थे. कतार में खड़े आम मरीज के साथ कुछ हाई प्रोफाइल एवं सत्ता पक्ष के मरीज व परिजन भी शामिल थे. चिकित्सक के इंतजार में कतार में खड़े मरीज के सब्र का बांध साढ़े 10 बजने के बाद टूट गया और सभी लोग हंगामा पर उतारू हो गये. मरीज के हंगामा के कारण कुछ देर सदर अस्पताल परिसर में अफरा तफरी की स्थिति मच गयी. मामले की जानकारी के बाद तीसरे तल पर मौजूद अस्पताल प्रबंधक नंद किशोर भारती भागते हुए ओपीडी के पास पहुंचे. इस बीच किसी ने ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक को मरीज की हंगामा की जानकारी मोबाइल पर दे दी. लगभग 10:50 बजे ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक सदर अस्पताल पहुंचे उसके बाद नाराज मरीज शांत हुए. वहीं सत्ता पक्ष से जुड़े नेता अस्पताल के सरकार और डीएम से शिकायत की बात की. जबकि सदर अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें समझा बुझाकर अगली बार से इस तरह की स्थिति होने पर शिकायत की बात कही. जिस पर वे लोग भी शिकायत नहीं करने की बात मान गये. इधर की सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा ने बताया कि शनिवार को अनुपस्थित रहने वाले 16 चिकित्सक को स्पष्टीकरण जारी किया गया. बावजूद इन लोगों के कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है. मामले की जांच कर इनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel