जन आशीर्वाद कार्यक्रम में युवा उद्यमी व समाजसेवी का लोगों ने किया स्वागत
लखीसराय. युवा उद्यमी सह समाजसेवी निशिकांत सिन्हा अपनी धरती अपने राज्य के विकास और उन्नति के लिए अलग-अलग जिलों में जन आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. जिसके माध्यम से वे लोगों के साथ न सिर्फ संवाद कर स्थापित कर रहे हैं. बल्कि बिहार में सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक बदलाव लाने के अपने लक्ष्य की राह पर आगे बढ़ते जा रहे हैं. इसी सिलसिले में निशिकांत सिन्हा लखीसराय के टाउन हॉल पहुंचे, जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. टाउन हॉल में उन्होंने एक ओर जन आशीर्वाद संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वे यहां लोगों को नौकरी देने का वादा नहीं करेंगे, बल्कि दूसरों के लिए नौकरी के अवसर बनाने वाली पीढ़ी तैयार करेंगे. हम यहां की जनता को स्किल डेवलपमेंट का तोहफा देंगे ताकि बिहार में श्रम और प्रतिभा का पलायन पूरी तरह से खत्म हो और लोग अपनी धरती अपने बिहार में ही उद्योग स्थापित कर अपने बिहार ही नहीं उन राज्यों के युवाओं को भी रोजगार दे सके. उन्होंने कहा कि हम शिक्षा में आधुनिक तकनीक का समावेश कर शिक्षा के स्तर को न सिर्फ पूजा करेंगे बल्कि रोजगार परक एवं स्वावलंबी व आत्मनिर्भर पीढ़ी बनाने वाली शिक्षा प्रणाली लागू करेंगे. इतना ही नहीं जान-जान को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुखिया करायेंगे. आधी आबादी को उनका हक दिलायेंगे. बिहार के कीन्नरों को न सिर्फ समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करेंगे बल्कि उनके लिए योजनाएं भी लायेंगे. श्री सिन्हा ने कहा कि वह बिहार की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने का भी काम करेंगे. मौके पर राकेश कुशवाहा, मनोज मेहता, रवींद्र कुशवाहा, वीरेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार कुशवाहा, हरेराम कुमार, कुंदन कुमार, संजय कुशवाहा, रवि रंजन, विपिन कुमार, सिंहेश्वर महतो, अनिल कुमार, महेश कुमार, श्रवण कुमार, पारस कुमार, टिंकू जी, उपेंद्र कुमार, प्रशांत कौशल, राजकुमार, प्रेम राज और विक्की मेहता सहित अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है