चानन
. किऊल थाना क्षेत्र के लाखोचक गांव निवासी पूर्व प्रखंड उपप्रमुख सह पंसस वीरेंद्र महतो के घर में सोमवार की देर रात घुसकर असामाजिक तत्वों ने मारपीट व गोलीबारी की. साथ ही घर में आग लगा दी गयी. जिसको लेकर पीड़ित पंसस द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है. आवेदन में पंसस वीरेंद्र महतो ने नौ लोगों अभियुक्त बनाया गया, जिसमे उसी गांव के जुलूस यादव के पुत्र दिलखुश कुमार, ओपी यादव के पुत्र मनीष कुमार उर्फ थोथा, ओपी यादव का पुत्र सौरव कुमार उर्फ टेनी, इंद्रदेव यादव का पुत्र पप्पू कुमार, जगत यादव का पुत्र जीतो उर्फ जितेंद्र कुमार, ललन यादव का पुत्र राममूर्ति कुमार, सागर यादव का पुत्र बलराम कुमार, रंजीत यादव का पुत्र धोनी उर्फ कौवा यादव, खड़ो यादव का पुत्र साहो यादव सहित अन्य अज्ञात लोगों के विरूद्ध थाना में मामला दर्ज कराया गया है. इस गोलीबारी घटना का कारण बताते हुए पूर्व उप प्रमुख ने कहा कि आरोपी शराब तस्करी का धंधा करता है और इनलोगों का शक है कि उनके द्वारा ही इसकी सूचना पुलिस को दिया जाता है, इसलिए इस तरह कि घटना को अंजाम दिया गया. वीरेंद्र महतो ने बताया कि आरोपी घर में आग लगाने के कारण उनका वाहन बुरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उन्हें काफी नुकसान पहुंचा. इसके अलावा उनकी भाभी कौशल्या देवी के साथ भी मारपीट किया गया, जब ग्रामीणों कि भीड़ होने लगी तो सभी आरोपी वहां से भाग गये. इस घटना को लेकर किऊल थाना को तुरंत सूचना दी गयी.लोडेड कट्टा के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही किऊल थाना पुलिस मौके पर पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष बृजेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी मनीष कुमार, पप्पू कुमार व मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि आरोपी मुन्ना के पास से एक लोडेड देसी कट्टा भी बरामद किया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तार के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

