परिवार नियोजन अंतर विभागीय बैठक में दिया गया निर्देश फोटो संख्या- 04-बैठक को संबोधित करते बीडीओ व अन्य सूर्यगढ़ा. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वाईके दिवाकर की अध्यक्षता में परिवार नियोजन अंतर विभागीय बैठक का आयोजित किया गया. बैठक में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप के अलावा सीडीपीओ रीना कुमारी, बीएचएम प्रफुल्ल कुमार, आकाशी प्रखंड खेलो तमन्ना सामल, बीसीएम राजेश कुमार प्रमाणिक, लेखपाल राहुल कुमार, सीएचओ, आशा फैसिलिटेटर, विकास मित्र आदि मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने उपस्थित लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों की जानकारी देते हुए अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को परिवार नियोजन के इन उपायों को अपनाने के लिए प्रेरित करने पर बल दिया ताकि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में लक्ष्य की प्राप्ति नहीं हो पायी है. चालू वित्तीय वर्ष में कुल 1250 बंध्याकरण का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक 953 बंध्याकरण हो पाया है. अब वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है. हमें अगले वित्तीय वर्ष में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना होगा. इसके लिए सभी विभागों का सहयोग आवश्यक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

