लखीसराय.उत्पाद पुलिस ने जिले के अलग-अलग जगहों से शराब के नशे की हालत में आठ शराबियों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि कवैया थाना क्षेत्र के संसार पोखर में छापेमारी के दौरान कवैया थाना क्षेत्र के ही गोसाईं टोला वार्ड संख्या 21 निवासी केदार पंडित के 31 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार, किऊल बस्ती संसार पोखर निवासी नेमू मांझी के 28 वर्षीय पुत्र अनिल मांझी, किऊल बस्ती विषहरी स्थान निवासी रामदास मांझी के 45 वर्षीय पुत्र कुहो मांझी, किऊल बस्ती मुसहरी निवासी भरत मांझी के 30 वर्षीय पुत्र अनिल मांझी व किऊल बस्ती गोसाईं टोला निवासी ललन कुमार तांती के 34 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार तांती को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. जिसमें संजीत कुमार दूसरी बार शराब के नशे में पकड़ा गया है. वहीं कवैया थाना क्षेत्र के ही स्टेट बैंक रोड से शराब के नशे में तेतरहाट थाना क्षेत्र के सौंधी वार्ड नंबर छह निवासी रामेश्वर मंडल के 40 वर्षीय पुत्र सुरेंद्र मंडल, पीरीबाजार थाना क्षेत्र के खैरा योगपुर मुसहरी में छापेमारी के दौरान उसी गांव के वार्ड नंबर नौ निवासी भूसा मांझी के पुत्र टुना मांझी एवं किऊल थाना क्षेत्र के खगौर में छापेमारी के दौरान बड़हिया थाना क्षेत्र के नौरंगा वार्ड नंबर चार निवासी रामजी तांती के पुत्र अशोक तांती को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. सभी की मेडिकल जांच के उपरांत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

