सूर्यगढ़ा. प्रखंड के किरणपुर ग्राम निवासी राधा डेंटल केयर मुंगेर के संस्थापक डॉ उदय शंकर को देश की राजधानी दिल्ली में भारत प्रतिभा सम्मान काउंसिल के अध्यक्ष नीरज सिंह ने भारत प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. डॉ उदय शंकर को यह सम्मान दंत चिकित्सा के क्षेत्र में किये गये शिविर एवं लोगों को दांत एवं मुंह के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लगातार प्रयास के लिए दिया गया. ज्ञात हो कि अब तक कुल चार सौ से अधिक दांत जागरूकता सह निशुल्क चेकअप शिविर लगा चुके डॉ उदय शंकर लगातार पिछले 10 वर्षों से यह कार्य अलग-अलग स्कूल, ग्रामीण क्षेत्र में करते आ रहे हैं. इधर, भारत प्रतिभा सम्मान काउंसिल के अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया डॉ. उदय शंकर के कार्यों की जानकारी मुझे सोशल प्लेटफॉर्म से मिली. फिर हमारी टीम ने इनका वेरिफिकेशन किया और प्राप्त जानकारी के अनुसार इनका कार्य काफी सराहनीय एवं उच्च स्तर का है. इसके उपरांत हमारी काउंसिल ने डॉ उदय शंकर को भारत प्रतिभा सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया. डॉ उदय को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. इधर, डॉ उदय शंकर को सम्मानित किए जाने पर स्थानीय बुद्धिजीवियों ने खुशी जाहिर की है. स्नातक शिक्षक संदेश पटेल, पत्रकार राजेश कुमार गुप्ता, विनय कुमार सुमन, चेंबर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के सचिव प्रेम कुमार सहित कई लोगों ने डॉ उदय शंकर को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है