लखीसराय. पटना के पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल की ओर से कैंसर मरीजों के लिए विशेष पहल की जा रही है. इसके तहत कंसल्टेंट रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ शिव शंकर मिश्रा हर महीने के पहले शुक्रवार को शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित दक्ष हॉस्पिटल में निशुल्क परामर्श देंगे. डॉ मिश्रा दोपहर दो से चार बजे से तक मरीजों को परामर्श देंगे. जिसका शुभारंभ इस शुक्रवार को दक्ष हास्पिटल में डॉ मिश्रा द्वारा किया गया. इस कैंप में ब्रेन कैंसर, स्तन कैंसर, मुंह एवं गले का कैंसर, बच्चेदानी का कैंसर, फेफड़ों का कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से जूझ रहे मरीज विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श ले सकेंगे. पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल की यह पहल उन मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

