हलसी
. प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली एनएच 333 ए के चौड़ीकरण को लेकर डीएम मिथलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर, डीसीएलआर सीतू शर्मा ने शनिवार को पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों अधिकारी एनएच 333 ए स्थित तरहारी, पिपरा, लालपुर महरथ, मातासी पहुंचे. जहां उन्होंने एनएच चौड़ीकरण में लगने वाली जमीन का निरीक्षण किया. इस दौरान जमीन अधिग्रहण को लेकर से रैयतों से बात की . मौके पर अंचलाधिकारी सुश्री अंजली भी मौजूद थीं. अंलाधिकारी ने बताया कि एनएच 333 ए चौड़ीकरण में तरहारी, पिपरा, लालपुर, महरथ, मातासी रैयतों की जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. रैयतों को जमीन अधिग्रहण से संबंधित जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि चौड़ीकरण को लेकर अंचल क्षेत्र के तरहारी, पिपरा, लालपुर, महरथ मातासी मौजा भूमि अर्जन के लिए भौतिक सत्यापन किया गया है. भू-अर्जन के लिए जमीन सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है. शेखपुरा से सिकंदरा होते हुए झारखंड को जोड़ने वाली एनएच 333 ए का चौड़ीकरण होना है. इसमें हलसी प्रखंड का तरहारी, पिपरा, लालपुर, महरथ मातासी गांव पड़ता है. जिसको लेकर किसानों से जमीन अधिग्रहण किया जाना है. काफी दिनों से यह कार्य स्थिर पड़ा है. जिसको लेकर शनिवार को निरीक्षण के लिए डीएम मिथलेश मिश्र, एडीएम सुधांशु शेखर सहित कई पदाधिकारी पहुंचे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है