मेदनीचौकी. उत्तराखंड के रुड़की में एक से तीन अप्रैल तक हुए इंडियाज टैलेंट फाइट रियलिटी शो के सेमीफाइनल की शूटिंग में अनेक देशों एवं राज्यों का प्रतिभागी ने भाग लिया. जिसमें बिहार से लखीसराय जिले के मेदनीचौकी से स्व. भारत भूषण के पुत्र दिवाकर व हैवतगंज के मनोज पासवान के पुत्र सोनू को सिंगिंग प्रतियोगिता में चयन किया. दिवाकर को इंडियाज टैलेंट फाइट में टॉप पांच में सिलेक्ट किया गया. जिसमें उनको टीवी पर आने का मौका दिया गया. उन्होंने बताया कि एक अप्रैल को हमारा उत्तराखंड रुड़की में शूटिंग हुआ, जिसमें बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी आये थे. जिसमें दिवाकर ने अपनी आवाज की जादू दिखा के सभी का दिल जीत लिया. जिसका टीवी टेलीकास्ट कुछ दिनों या महीनों में दिखाया जायेगा. दिवाकर कुमार अपने गांव-समाज का ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है. दिवाकर व सोनू को उत्तराखंड रुड़की में मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया. ————————————————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है