समारोह के दौरान बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मोहा मन
बड़हिया. नगर स्थित श्री रामवतार सिंह उच्च विद्यालय में शनिवार को पाठ्य सामग्री किट वितरण व सम्मान समारोह आयोजित किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ रामप्रवेश कुमार के निर्देशन में हुए इस आयोजन में नगर परिषद बड़हिया की सभापति डेजी कुमारी मुख्य अतिथि रहीं. कार्यक्रम में नौवीं से 11वीं तक के 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले 70 छात्र-छात्राओं को किट प्रदान किया गया. समारोह का उद्घाटन मुख्य पार्षद डेजी कुमारी, डॉ रामप्रवेश कुमार, राघवेंद्र कुमार और रामप्रकाश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. संचालन राजेश कुमार ने किया. अतिथियों के स्वागत में विद्यालय की छात्राओं शिवानी, सोनम प्रिया, खुशबू और स्नेहा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया, जबकि छात्रा प्रिया रंजन ने पारंपरिक लोक नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. अपने संबोधन में मुख्य पार्षद ने कहा कि “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं. सरकार द्वारा विद्यार्थियों को किट उपलब्ध कराना सराहनीय कदम है. इससे शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी व आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा.” उन्होंने बच्चों से पाठ्य सामग्री किट और बैग को संभालकर रखने की अपील की. कार्यक्रम में सुधीर सिंह, संतोष कुमार सुमन, रश्मि रानी, पूनम कुमारी, राज कुमार सहित कई शिक्षक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे. विद्यालय परिसर में पूरे आयोजन के दौरान उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला और किट पाकर बच्चों के चेहरों पर खुशी झलक उठी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

