लखीसराय.
डीएम मिथिलेश मिश्र ने शनिवार को रामगढ़ चौक प्रखंड की शरमा पंचायत के मांझी टोला गौसगंज में डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर का निरीक्षण किया. विशेष विकास शिविर के तहत एससीएसटी टोलों में निवास करने वाले योजनाओं से वंचित नागरिकों को सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित कुल 22 योजनाओं से आच्छादित करना है. जिसमें सार्वजनिक वितरण प्रणाली से आच्छादन (राशन कार्ड ), उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा हेतु विद्यालय में दाखिला, जीविकोपार्जन योजना से आच्छादन, एससीएसटी टोलों में मुख्यमंत्री संपर्क योजना समेत 22 योजना शामिल है. डीएम द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में सर्वे कराकर वंचित लोगों का आवेदन लेकर योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर डीएम श्री मिश्र के द्वारा विशेष विकास शिविर में लाभुकों को जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. विशेष विकास शिविर का टैगलाइन ””””””””हर टोला, हर परिवार, हर सेवा”””””””” है. इसके अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रत्येक टोले में सभी परिवारों के व्यक्तियों को उपरोक्त वर्णित 22 सेवाओं से आच्छादित करना है. शनिवार को आयोजित जिले के विभिन्न विकास शिविरों में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीयों ने निरीक्षण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है