लखीसराय. समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में मंगलवार को डीएम मिथिलेश मिश्रा की अध्यक्षता में मासिक जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया. बता दें कि जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को किया जाता है. प्रत्येक महीने में जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन एक नोडल विभाग द्वारा किया जाता है. मार्च महीने में इसका आयोजन विद्युत विभाग द्वारा किया गया. इस अवसर पर कार्यपालक अभियंता विद्युत सौरभ सुमन द्वारा सौर ऊर्जा उपयोग को प्रोत्साहन एवं ऊर्जा की बचत विषय पर परिचर्चा की गयी. सर्वप्रथम कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा डीएम मिथिलेश मिश्र एवं डीडीसी सुमित कुमार को पौधा देकर स्वागत किया गया. स्वागत उपरांत उपस्थित सभी पदाधिकारियों को परिचर्चा के विषय वस्तु से अवगत कराते हुए कार्यपालक अभियंता विद्युत द्वारा लखीसराय जिले में सौर ऊर्जा के बढ़ावा के लिए किये गये कार्यों के बारे में बताया गया. डीएम मिश्र ने कहा कि सौर ऊर्जा का जिले में निम्न प्रकार से प्रयोग हो रहा है, ऑन ग्रिड सौर ऊर्जा का उपयोग सरकारी विद्यालयों एवं सरकारी कार्यालयों में करने से विद्युत के बिल में कमी आती है. पीएम सूर्य घर योजना का उपयोग आम जनता द्वारा किया जा सकता है. परिचर्चा में सिविल सर्जन बीपी सिन्हा, जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद के साथ अन्य जिला स्तरीय एवं प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है