23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साहू समाज की बैठक में भामाशाह जयंती की तैयारियों पर हुई चर्चा

कवैया रोड स्थित शिवम मैरिज हॉल में रविवार को साहू समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया.

लखीसराय. कवैया रोड स्थित शिवम मैरिज हॉल में रविवार को साहू समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता ओम प्रकाश साहू ने की. जबकि संचालन का कार्य पीयूष कुमार साहू ने निभाया. मौके पर समाज के उत्थान व एकजुटता को लेकर व्यापक चर्चा की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी भामाशाह जयंती को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा थी. वक्ताओं ने कहा कि इस बार भामाशाह जयंती 27 अप्रैल को भव्य रूप में मनायी जायेगी. जयंती के अवसर पर लखीसराय शहर के मुख्य मार्गों से एक विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी, जिसका उद्देश्य समाज में एकता, जागरूकता और भामाशाह जी के योगदान को संदेश जन-जन तक पहुंचाना है. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शोभायात्रा के दौरान सांस्कृतिक झांकियां, समाज के इतिहास से जुड़े चित्र तथा प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किये जायेंगे. इस आयोजन में समाज के युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की विशेष भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. मौके पर संजीव कुमार स्नेही, सनोज कुमार साहू, गोपी कुमार, राजेश कुमार, विजय स्नेही, लक्ष्मण साहू, पूनम कुमारी, मनीष साहू, अशोक साहू , शोभा देवी, जय शंकर साहू, लाल बहादुर शास्त्री समेत समाज के कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तन-मन-धन से सहयोग देने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel