सूर्यगढ़ा. आगामी 18 फरवरी को लखीसराय के केआरके मैदान में आयोजित एनडीए गठबंधन की बैठक को सफल बनाने के लिए रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर कार्यकर्ताओं लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जुट कर आने का अपील किया गया. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार कुशवाहा ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को राष्ट्रीय लोक मोर्चा क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं की बैठक सूर्यगढ़ा प्रखंड क्षेत्र के कजरा, अरमा और मेदनी चौकी में आयोजित किया गया. इन बैठकों में एनडीए गठबंधन का जिला सम्मेलन को सफल बनाने पर विशेष चर्चा करते हुए अपनी पार्टी की सक्रियता बरकरार रखने का आह्वान किया गया. बैठक में पार्टी के प्रदेश युवा अध्यक्ष हिमांशु पटेल, जिलाध्यक्ष विनोद कुशवाहा, जिला युवाध्यक्ष अजय पटेल, छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुशांत सिंह, मनीष कुमार, साजन राम, गोलू कुमार, दीपक कुमार, अजीत कुमार, सूरज कुमार, सौरभ कुमार, निक्कू कुमार, अभिषेक कुमार, राम भजन महतो, अनिल साहू इत्यादि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है