रामगढ़ चौक. उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा ने शनिवार को रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में जन कल्याण संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. उन्होंने भवंरिया पंचायत के महसौरा गांव स्थित सीताराम राधेश्याम प्लस टू उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिल्लो पंचायत तथा सुरारी-इमामनगर तथा औरे पंचायत में ग्रामीणों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की विकास योजनाओं और जनता की समस्याओं पर चर्चा की. श्री सिन्हा ने ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि जनता की हर समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने अधिकारियों को भी त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. संवाद के दौरान उन्होंने एनडीए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की, जिनमें प्रमुख हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि लखीसराय का सर्वांगीण विकास और जनता की खुशहाली ही मेरा ध्येय है. जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है और यह हमें सतत सेवा और विकास की प्रेरणा देता है. क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो देवानंद साहू, जिला महामंत्री सनोज साहू, जिला मीडिया प्रभारी अजय कुशवाहा, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विकास आनंद, घनश्याम मंडल, चंदन यादव, अभिषेक सिंह, हिमांशु पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आशा पासवान एवं सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

