22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीडीसी ने किया डॉ आंबेडकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

डीडीसी ने किया डॉ आंबेडकर आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

शैक्षणिक व आवासीय व्यवस्थाओं का लिया जायजा,

नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

लखीसराय. सदर प्रखंड के बिहरौरा स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर आवासीय विद्यालय का बुधवार को डीडीसी सुमित कुमार ने निरीक्षण किया. विद्यालय परिसर की शैक्षणिक व आवासीय व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया. छात्राओं को उपलब्ध कराये जा रहे भोजन की गुणवत्ता व मेन्यू के अनुपालन की जांच की गयी. डीडीसी ने विद्यालय में स्वच्छता व सुव्यवस्थित भोजन प्रबंधन को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए जीविका प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. नशा मुक्ति के लिए छात्राओं व शिक्षकों को सामूहिक शपथ दिलायी. ताकि समाज में व्याप्त नशा जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने में युवा पीढ़ी अग्रणी भूमिका निभा सके. साथ ही, संविधान दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में भारतरत्न डॉ भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. डीडीसी ने छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन करवाया. ताकि संवैधानिक मूल्यों के प्रति जागरूकता व अधिकारों-कर्तव्यों के प्रति संवेदनशीलता विकसित हो सके. विद्यालय प्रशासन ने आगंतुक अधिकारियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति एवं गतिविधियों की जानकारी साझा की. अधिकारियों ने विद्यालय की अनुशासन, शिक्षण व्यवस्था तथा छात्राओं के उत्साह की प्रशंसा की. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन कुमार, जीविका की डीपीएम, एनईपी निदेशक नीरज आनंद सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel