13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्टूबर में होगा भाकपा का दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद और कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई.

लखीसराय. जिला मुख्यालय स्थित एक निजी मार्केट के प्रशाल में शुक्रवार की देर शाम भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला परिषद और कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई. वरिष्ठ नेता व अधिवक्ता रवि विलोचन वर्मा एवं श्रीनिवास की संयुक्त अध्यक्षता में ये बैठक संपन्न हुई. पार्टी के 85वां राज्य स्तरीय स्थापना दिवस समारोह लखीसराय में 20 एवं 21 अक्टूबर को मनाने के निर्णय पर मुहर लगायी गयी. बैठक प्रारंभ होने से पूर्व पंडित कार्यानंद शर्मा की 124वां जन्मदिवस के मौके पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर पार्टी नेताओं द्वारा श्रद्धांजलि दी गयी. लखीसराय में प्रस्तावित राज्य पार्टी की दो दिवसीय स्थापना-दिवस समारोह को समारोहपूर्वक मनाने का फैसला लिया गया. जिसमें राज्य के प्रत्येक जिले से नेतृत्वकारी नेताओं सहित केंद्रीय नेताओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है. इसके रूपरेखा पर चर्चा करते हुए समारोह का आरंभ प्रथम दिन आम सभा से करने का निर्णय लिया गया है. पार्टी नेताओं के अनुसार बिहार राज्य में पार्टी की स्थापना 20 अक्टूबर 1939 को मुंगेर में हुई थी. जिसके संस्थापक सचिव सुनील मुखर्जी चुने गये थे. इसके पांच सदस्यीय राज्य कमेटी में महापंडित राहुल सांकृत्यायन भी शामिल थे. राज्य पार्टी की स्थापना-दिवस समारोह की सफलता के लिए 25 अगस्त को संतर स्थित जिला पार्टी कार्यालय में प्रमंडल स्तरीय पार्टी नेताओं की बैठक रखी गयी है. जिसमें स्वागत समिति का गठन कर समारोह की सफलता की विस्तृत योजना तैयार की जायेगी. जिसके संयोजक प्रो. विजयेंद्र प्रसाद सिंह बनाये गये. प्रस्तावित बैठक में बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, जमुई, शेखपुरा के जिला मंत्री आदि नेताओं को आमंत्रण भेजने का भी फैसला लिया गया. इसके अतिरिक्त संपन्न बैठक में जिले में सुखाड़ और बाढ़ प्रभावित किसानों को फसल मुआवजा, दाखिल खारिज, जमीन की रसीद कटाई तथा ऑनलाइन में आम लोगों से अंचल कार्यालय में लूट, गृहविहीन गरीबों के आवास के लिए पांच डिसमिल आवासीय जमीन, अवकारी विभाग द्वारा दारू के नाम पर झूठे मुकदमों में फंसाने आदि सवालों पर अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रखंड मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया गया है. जबकि इन्हीं सब मांगों को लेकर अगस्त के अंतिम सप्ताह में प्रखंड एवं 19 सितंबर को जिला समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन करने का फैसला लिया गया है. बैठक में पूर्व विधान पार्षद पार्टी के जिला संगठन प्रभारी उषा साहनी, राज्य नेतृत्व से पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र कुमार के आलावा विश्वरंजन, मदन मोहन मुरारी, राम पदारथ सिंह, उमेश दास, माहेश्वरी सिंह, कैलाश सिंह, द्वारिका प्रसाद बिंद, ओम प्रकाश मंडल, श्रीराम भगत, नरेश यादव आदि उपस्थित थे. इसकी जानकारी पार्टी के जिला सचिव हर्षित यादव ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें