14 नवंबर की सुबह आठ बजे से शुरू होगा कार्य, पॉलिटेक्निक कॉलेज बना मतगणना केंद्र लखीसराय. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्र सूर्यगढ़ा व लखीसराय के चुनाव परिणामों की मतगणना के लिए प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. मतगणना केंद्र के रूप में पॉलिटेक्निक कॉलेज को चुना गया है, जहां 14 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार, मतगणना में अब केवल तीन दिन शेष रह गए हैं और सभी मतगणना कर्मियों को पूर्व में ही प्रशिक्षित किया जा चुका है. मतगणना केंद्र पर कुल 15-15 टेबल लगाए जाएंगे. इनमें से 14-14 टेबल पर ईवीएम के मतों की गिनती की जाएगी, जबकि एक-एक टेबल पर पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मतगणना केंद्र परिसर में पुलिस बल के साथ-साथ पारा मिलिट्री की तैनाती की जाएगी. मतगणना केंद्र के 100 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी. बिना प्राधिकार पत्र के किसी भी व्यक्ति का प्रवेश सख्त वर्जित रहेगा. सूर्यगढ़ा और लखीसराय विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना केंद्र का प्रतिदिन दो बार निरीक्षण किया जा रहा है, वहीं जिला निर्वाची पदाधिकारी भी प्रतिदिन एक बार केंद्र का निरीक्षण कर रहे हैं. एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि मतगणना के दिन सभी कर्मियों को सुबह छह बजे तक मतगणना केंद्र में उपस्थित होना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के 16-16 काउंटिंग एजेंटों को मतगणना कक्ष में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. प्रत्येक टेबल पर एक एजेंट मौजूद रहेगा, जबकि एक एजेंट सभी टेबलों पर घूम-घूमकर मतगणना की निगरानी करेगा. प्रशासन का अनुमान है कि दोपहर 12 बजे तक प्रत्याशियों की जीत-हार की तस्वीर साफ होनी शुरू हो जाएगी. मतगणना के दौरान प्रत्येक 15 से 30 मिनट पर उम्मीदवारों के मतों की अद्यतन जानकारी की घोषणा की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

