सदस्यता अभियान चलाकर प्रखंड सम्मेलन 15 मार्च तक पूरा करने का लिया निर्णय
जिला पीएम पोषण योजना पदाधिकारी से एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर रसोइया के लंबित मांगों पर वार्ता करने का लिया गया निर्णय
लखीसराय. स्थानीय नया बाजार धर्मशाला में बिहार मिड डे मील वर्कर्स यूनियन रसोईया सीटू के जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक सोमवार को रीना देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें राज्य अध्यक्ष मनोज गुप्ता के मौजूदगी में जिला सचिव सह राज्य कमेटी सदस्य रंजीत कुमार अजीत के साथ कमेटी के सभी सदस्यों की उपस्थिति में रसोइयों के समस्याओं के साथ उनकी मांगों को रखा. जिसमें समय से जिले के रसोइयों को एक साथ मानदेय नहीं मिलने, रसोइया से अलग काम करवाने, मर्ज विद्यालय के रसोइया का मानदेय आज तक भुगतान नहीं करने, उम्र 60 वर्ष से पहले रिटायरमेंट कर देने के नाम पर मानदेय भुगतान नहीं करने जैसे मामले को लेकर सांगठनिक रूपरेखा तैयार करने पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही जिला पीएम पोषण योजना पदाधिकारी से एक प्रतिनिधि मंडल मिलकर लंबित मांगों पर वार्ता करेंगे. बैठक में सभी प्रखंडों में नेतृत्वकारी साथियों से मिलकर सदस्यता अभियान चलाकर प्रखंड सम्मेलन 15 मार्च तक पूरा करने का निर्णय लिया गया. वहीं कहा गया कि मिड डे मील योजना केंद्र सरकार की योजना है, जो अब पीएम पोषण योजना कर दिया गया है फिर भी रसोइया न्यूनतम मजदूरी से वंचित है. जिले में केंद्र सरकार के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर स्मार पत्र सौंपने का निर्णय लिया गया. जिला सचिव सह राज्य सदस्य रंजीत कुमार अजीत, अध्यक्ष बबीता देवी, संयुक्त सचिव नीता देवी, उपाध्यक्ष रेखा देवी, अनुज कुमार, संरक्षक दिनकर कुमार, नवीन पांडेय, अजय कुमार, गीता देवी, मंजू देवी, रीता देवी, रेखा, सुषमा देवी, आशिया परवीन, शहनाज बेगम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

