लखीसराय. जिले में पदस्थापित सिपाही 108 नरेंद्र कुमार धीरज यादव को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने निलंबित कर दिया. एसपी ने बताया कि धीरज गलत मेडिकल सर्टिफिकेट लगाकर छुट्टी पर चल रहा था. एसपी ने बताया कि उनके द्वारा लगाये गये मेडिकल सर्टिफिकेट के अनुसार, वह पीएमसीएच में इलाजरत था. जिसकी डीएसपी लाइन से जांच कराये जाने पर बात गलत साबित होने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि धीरज यादव यहां से छुट्टी लेकर भोजपुर में बालू के अवैध कारोबार में संलिप्त था. इस संबंध में एसपी ने बताया कि वह बाहर क्या करता है उससे उन्हें मतलब नहीं है, वह झूठ बोलकर छुट्टी पर था. जिस वजह से उसे निलंबित किया गया है. हालांकि एसपी ने बताया कि उक्त संबंध में उनके पास भी शिकायत मिली थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

