बड़हिया. नगर स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बुधवार को लगातार दूसरे दिन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में पहुंचे डॉ संजय कुमार, डॉ मोनी कुमारी, एएनएम अनिता कुमारी तथा फॉर्मासिस्ट ब्रजेश कुमार की टीम मौजूद रही. कार्यक्रम के पहले दिन मंगलवार को कक्षा 6 व 7 के कुल 72 छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी थी. वहीं दूसरे दिन बुधवार को कक्षा 8 व 9 के 105 विद्यार्थियों की जांच की गयी. दो दिनों में कुल 177 बच्चों का स्वास्थ्य जांच संपन्न हुआ. स्वास्थ्य जांच के दौरान बच्चों की ऊंचाई, वजन, सामान्य स्वास्थ्य मूल्यांकन सहित विशेष रूप से नेत्र जांच किया गया. आंखों में सामान्य से अधिक समस्या वाले बच्चों को सदर अस्पताल जाकर विस्तृत जांच कराने तथा आवश्यक होने पर निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराने की सलाह दी गयी. सामान्य स्वास्थ्य जांच के बाद बच्चों के बीच आवश्यक दवाइयां भी वितरित की गयी. पूरे कार्यक्रम में विद्यालय की नर्सिंग स्टाफ मोना सिंह सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही. स्कूल प्रशासन ने इस पहल को बच्चों के स्वास्थ्य संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण बताया. ——————————————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

